25 July 2023

परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन के लिए अपलोड की सूची



प्रयागराज। प्रदेश के 1.14 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों के प्रमोशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र सोमवार से अपलोड होने शुरू हो गए। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने रविवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 26 जुलाई तक अंतिम सूची अपलोड
करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार रात नौ बजे तक अलीगढ़, अयोध्या, बागपत, बलिया, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कन्नौज, कानपुर देहात, मेरठ, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर और उन्नाव की सूची अपलोड की गई थी।