04 August 2023

आईटीआई में प्रवेश आज और कल भी



लखनऊ। प्रदेश के सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। अब तक प्रवेश की तिथि तीन अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर पांच अगस्त कर दिया गया है।
व्यावसायिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि जो चयनित अभ्यर्थी अभी प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी प्रमाणित प्रति तथा दो फोटो के साथ संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं।