04 September 2023

तबादले पर आए शिक्षकों को वेतन का इंतजार



प्रतापगढ़। जिले में अंतरजनपदीय तबादले पर आए 483 शिक्षकों को अगस्त माह का वेतन नहीं मिला है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। शिक्षकों ने बीएसए से मिलकर वेतन भुगतान की मांग की है, मगर अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं हुई है।

जिले में 483 शिक्षक अंतरजनपदीय तबादले पर आए हैं। इनको अब तक स्कूलों में तैनाती नहीं मिल सकी है। स्कूल आवंटन का कार्य शासन स्तर से होना है। तिथि निर्धारित नहीं होने से सभी को रोजाना बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगाना पड़ रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग की मानें तो अभी तक 265 शिक्षकों का ही अंतिम वेतन भुगतान प्रमाण पत्र व सर्विस बुक विभाग को प्राप्त हुआ है। वेतन भुगतान न होने के पीछे शिक्षकों के अंतिम भुगतान प्रमाणपत्र का सत्यापन नहीं हो पाना बताया जा रहा है। इसी वजह से शिक्षकों को वेतन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षकों का कहना है कि कुछ है जनपदों में बीएसए ने वेतन भुगतान का आदेश कर दिया है। इसलिए जिले में भी वेतन दिया जा सकता है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है, जल्द ही वेतन भुगतान किया जाएगा