04 September 2023

प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाया जाएगा हिंदी व्याकरण



: सरकारी स्कूलों में प्राइमरी के बच्चों को भी हिंदी व्याकरण पढ़ाया जाएगा, जिससे हिंदी लेखन में उनसे अशुद्धियां न हों। इन बच्चों के लिए राज्य शिक्षा संस्थान से हिंदी भाषा पर आधारित व्याकरण पुस्तिका तैयार की जा रही है। इसके लिए विशेषज्ञों की कार्यशाला करीब महीनेभर से चल रही है और इस हफ्ते पूरी हो जाएगी।
अगले सत्र से बच्चों को पढ़ने के लिए यह पुस्तक मिल जाएगी। अभी प्राइमरी की कक्षाओं में हिंदी की पढ़ाई होती है, लेकिन व्याकरण आधारित एक पुस्तक की जरूरत महसूस की जा रही थी.