07 October 2023

परिषदीय शिक्षक की डेंगू से मौत




अत्यंत मृदभाषी व्यवहार कुशल *15000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत ब्लॉक भादर के प्राथमिक विद्यालय खानापुर 2 में कार्यरत गौरव सिंह(स.अ.)* की डेंगू से मृत्यु की सूचना हृदय विदारक एवं अत्यंत दुखद है परमात्मा उनकी आत्मा को अपने में लीन करें एवं सभी आत्मीय जनों और पारिवारिक लोगों को इस असीम दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें
*ओम् शांति शांति शांति* 🙏🏻