07 October 2023

पेंशनर घर बैठे जेनरेट कर सकेंगे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट



प्रतापगढ़। कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वालों सहित पारिवारिक पेंशनरों को भी अक्तूबर में जीवित प्रमाणपत्र जमा करना है। ऐसे पेंशनर अब अपने निकटतम जनसेवा केंद्र एवं साइबर कैफे पर जाकर वेबसाइट


jeevanpramaan.gov.in या नजदीकी डाकघर के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर प्रेषित कर सकते है। वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू के मुताबिक इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को न तो कोषागार आना पड़ेगा और न ही हार्डकापी जमा करने की जरूरत होगी।