20 October 2023

मिड डे मील ढिलाई पर बीएसए को नोटिस

 

मिड डे मील ढिलाई
पर बीएसए को नोटिस

लखनऊ। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर नजर रखने के लिए बनाए गए सीएम डैशबोर्ड की जिला स्तर पर डीएम ने समीक्षा की। ऑपरेशन कायाकल्प और मिड डे मील में ढिलाई पर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने नाराजगी जताई। बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए नोटिस जारी किया। साथ ही प्रगति में सुधार तक सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।