20 October 2023

विद्यालय में अराजकतत्वों ने की तोड़फोड़, दहशत

 सहसों, । बहरिया विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरुई में बुधवार की रात अराजक तत्वों के द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया है।




विद्यालय की चहारदीवारी में लगे तार को तोड़कर वह भीतर घुस गए। अंदर लगाए गए फूलों की बागवानी, गमला, टाइल्स व कई पेड़ों को तोड़कर गिरा दिया गया है। विद्यालय में कार्यरत महिला इंचार्ज प्रधानाध्यापिका वंदना श्रीवास्तव व शिक्षिका दुर्गावती मिश्रा गुरुवार को सुबह जब विद्यालय पहुंची तो अंदर की स्थिति देखकर वह भयभीत हो गई । मामले की जानकारी 112 नंबर पुलिस को देने के बाद थरवई थाना में लिखित तहरीर दिया गया है। बताया जा रहा है कि विद्यालय से लगे हुए बाग में दुर्गा पूजन का पंडाल लगा हुआ है। रात के समय कुछ अराजकतत्वों द्वारा विद्यालय के अंदर घुसकर जानबूझकर उत्पात मचाया गया है। इसके पहले भी कई बार विद्यालय में इस तरह की घटना घट चुकी है।