25 October 2023

एडेड स्कूलों के छात्रों को भी मिले यूनिफॉर्म-स्वेटर

 

फिरोजाबाद सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में व्याप्त समस्याओं को सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई। इसमें संगठन के चुनाव पर भी मंथन किया गया।




बैठक में शिक्षकों ने एडेड स्कूलों के साथ विभागीय भेदभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उदासीन पड़े संगठन को सक्रिय करने के लिए नवीन कार्य कारिणी का गठन करना होगा। परिषदीय स्कूलों की तरह एडेड स्कूलों में भी भवन मरम्मत के लिए ग्रांट भेजनी चाहिए। एडेड स्कूलों के छात्र-छात्राओं को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के साथ में जूते, मौजे एवं स्वेटर के लिए भी ग्रांट मिलनी चाहिए। एडेड स्कूलों के शिक्षकों को निर्धारित समय पर चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान प्रदान करने के साथ विभागीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराना चाहिए। छात्र-छात्राओं को परिषदीय स्कूलों की भांति खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलना चाहिए। बैठक में भगवान दास शंखवार, बालकिशन राजपूत, सहदेव सिंह चौहान, करतार सिंह यादव, अमरदीप भारद्वाज, विमल यादव, विवेक अग्रवाल, केके शर्मा, राधेश्याम यादव, अनिल बघेल, चेतन दीक्षित, सतीश देशमुख एवं उपासना सिंह आदि उपस्थित रहे।