21 November 2023

लखनऊ में माध्यमिक शिक्षकों का धरना 22 को


संतकबीरनगर। शिक्षकों की सेवा सुरक्षा, पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना 22 नवंबर को शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ के कार्यालय में आयोजित है। यह जानकारी प्रांतीय मंत्री राधेश्याम मिश्र और मंडलीय मंत्री नरसिंह नारायण कमल ने दी है।

उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारियों की तरह चिकित्सा सुविधा दिए जाने, तदर्थ प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के विनियमितीकरण समेत 12 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों को धरने में समय से पहुंचने की अपील की है।