23 November 2023

फर्जी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई होगी


लखनऊ, । प्रदेश में फर्जी स्कूलों के बाद अब फर्जी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी है। इसके लिए सरकार ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) से उनके क्षेत्र में चल रहे सभी छोटे-बड़े कोचिंग संस्थानों की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। शासन के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बकायदा एक प्रोफार्मा भेजकर सभी डीआईओएस एक सप्ताह के भीतर सभी सूचनायें भेजने के निर्देश दिए हैं।


पिछले माह बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से फर्जी स्कूलों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। इस कार्रवाई के बेहतर परिणाम को देखते हुए सरकार ने फर्जी कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने का निर्णय किया है।

प्रोफार्मा भेजकर मांगी गई है विस्तृत जानकारी

डीआईओएस को भेजे पत्र के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक प्रोफार्मा भी भेजा है, जिसमें क्रमवार जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कोचिंग और उनमें पढ़ने वालों का ब्योरा मांगा है।