23 November 2023

इस जनपद में कल की छुट्टी पर लगा ग्रहण, कल खुले रहेंगे ऐसे बेसिक विद्यालय जहां...


इस जनपद में कल की छुट्टी पर लगा ग्रहण, कल खुले रहेंगे यह विद्यालय
चंदौली जनपद में कल दिनांक 24 नवम्बर 2023 को गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस सार्वजनिक अवकाश होने के कारण माननीय मुख्यमंत्री जी उ०प्र० के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के शुभारम्भ होने के दृष्टिगत जनपद के ऐसे प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय जिनमें ऑगनवाड़ी केन्द्र संचालित है, के रसोईघर खुले रहेंगें। सम्बन्धित विद्यालय की रसोईयां उन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं आं०बा० कार्यकत्री की उपस्थिति में हॉटकुक्ड मील तैयार करेंगी। दिनांक 24.11.2023 को ही माननीय जनप्रतिनिधि / ग्राम प्रधान की उपस्थिति में हॉटकुक्ड योजना का शुभारम्भ अपने मार्गदर्शन में कराना सुनिश्चित करें साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में किये जा रहे हॉटकुक्ड मील योजना के शुभारंम्भ का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का अवलोकन भी जनमानस में अधिकाधिक संख्या में कराना सुनिश्चित करें।