09 November 2023

वरिष्ठता सूची मामले में शिक्षकों का रात्रिकालीन धरना जारी

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राशि संघ का रात्रिकालीन धरना बीएसए कार्यालय पर दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि यदि दो दिनों के भीतर शुद्ध वरिष्ठता सूची जारी न किया गया तो शिक्षक चरणबद्ध ढंग से आमरण अनशन को बाध्य होंगे, इसकी जिम्मेदारी बीएसए की होगी। संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि कुछ लिपिक जानबूझकर शिक्षकों के आर्थिक शोषण की नियत से शुद्ध वरिष्ठता सूची करने में आनाकानी करने के साथ ही बीएसए को गुमराह कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।