24 December 2023

BEO की आख्या पर स्कूल परिसर में शराब के नशे में हंगामा करने वाला शिक्षक जाँच के बाद निलंबित


हरदोई। विकास खंड टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय तरी के शिक्षक को विद्यालय में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। शिक्षक का सोशल मीडिया पर हंगामा करने का वीडियो वायरल हुआ था। बीईओ की आख्या पर बीएसए ने मंगलवार को कार्रवाई की।


बीएसए विजय प्रताप सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि विकास खंड टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय तरी के शिक्षक प्रशुभ कुमार सिंह का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इसमें शिक्षक शराब के नशे में रसाइयों से अभद्र भाषा में बात करते नजर आ रहा था।






बीएसए ने प्रकरण की जांच के लिए बीईओ टड़ियावां को निर्देश दिए थे। बीईओ ने अपनी आख्या में शिक्षक के निलंबन की संस्तुति की थी। इस पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। बीईओ पिहानी को जांच अधिकारी बनाया गया है।