27 February 2024

कुछ आयकर रिटर्न की सूचनाओं में गड़बड़ियां

नई दिल्ली, एजेंसी। आयकर विभाग ने सोमवार को कहा कि उसे कुछ करदाताओं द्वारा दाखिल किए गए आयकर रिटर्न और तीसरे पक्ष से प्राप्त लाभांश व ब्याज आय की जानकारी में विसंगतियां मिली हैं।


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बयान में कहा कि करदाताओं को अपनी बात रखने के लिए ई-फाइलिंग वेबसाइट एचटीटीपीएस // ई पोर्टल डॉट इंकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन (https// eportal. incometax.gov.in) अनुपालन पोर्टल पर व्यवस्था की गई है।



आयकर विभाग ने ब्याज और लाभांश आय पर तीसरे पक्ष से प्राप्त जानकारी और करदाताओं के दाखिल आयकर रिटर्न के बीच कुछ विसंगतियों की पहचान की है। इसमें कहा गया है कि कई मामलों में, करदाताओं ने अपना आईटीआर भी दाखिल नहीं किया है।


वर्तमान में, ई-फाइलिंग अनुपालन पोर्टल पर 2021-22 और 2022-23 से संबंधित जानकारी में विसंगतियां पाई गई हैं।


विसंगतियों को सुधारने के लिए अपनी प्रतिक्रिया देने को लेकर ई-फाइलिंग वेबसाइट के अनुपालन पोर्टल एचटीटीपीएस//ई पोर्टल डॉट इंकमटैक्स डॉट गॉव डॉट इन के स्क्रीन पर उपाय किए गए हैं।