12 March 2024

कल लखनऊ में निदेशक कार्यालय पर धरना देंगे शिक्षक



प्रयागराज। हितों की रक्षा के लिए शिक्षक बुधवार को लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय के समक्ष धरना देंगे। विभिन्न मुद्दों पर निदेशक के साथ शिक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता बेनतीजा होने के बाद धरना का एलान किया गया है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा के आह्वान पर धरना - प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। इस मौके पर डॉ. हरिप्रकाश यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार कुशवाहा, सुरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे