17 April 2024

स्कूल-कॉलेजों का समय बदलेंः डीएम


लखनऊ,। डीएम ने सभी विभागों के अफसरों को निर्देश दिया है कि गर्मी और हीट वेव (लू) से सुरक्षा एवं बचाव के इंतजाम सुनिश्चित कराएं। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अधिकारियों को प्राथमिक स्कूलों, इंटर और डिग्री कॉलेजों के समय में बदलाव के निर्देश दिए हैं। छात्रों की बाहर खेलकूद और अन्य गतिविधि न कराएं। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सहयोग से हीटवेव से बचाव, सुरक्षा जागरूकता कार्यकम आयोजित करें।




डीएम ने पार्को, पर्यटन स्थलों, बस स्टैण्डों, रेलवे स्टेशनों, अन्य सार्वजनिक जगहों पर स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से छाया, पेयजल और मुफ्त प्याऊ जुटाएं। स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा और रेड क्रॉस सोसायटी का

सहयोग लें। अपील है कि ग्रामीणों से गेहूं की कटाई बाद अवशेष न जलाया जाये, न खुला छोड़ें। इसे जमीन में गड्डा कर दबा दें। पेड़ों की सूखी पत्तियों, टहनियों, सूखे कचरे जलाने के बजाय मिट्टी में दबा दें। गो आश्रय में गोवंशों को छाया मुहैया कराएं।