27 April 2024

व्हाट्सएप एलएलसी को जारी किया नोटिस



लखनऊ। व्हाट्सएप अकाउंट को बंद किए जाने पर की गई शिकायत पर सिविल जज जूनियर डिवीजन ऋचा केसरवानी ने व्हाट्सएप एलएलसी को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 25 मई को होगी। वादिनी नूतन ठाकुर ने उनका व्हाट्सएप अकाउंट बंद किए जाने को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया कि व्हाट्सएप कंपनी राजनीतिक कारणों से तमाम लोगों के अकाउंट अचानक बंद कर रही है और वादिनी का अकाउंट भी अचानक बंद हो गया, लिहाजा वादिनी को दैनिक कार्यों में भारी परेशानी आ रही है। वादिनी ने अर्जी में कोर्ट से अपना व्हाट्सएप अकाउंट तत्काल बहाल कराने की मांग की है।