02 August 2024

डीएम ने 45 शिक्षकों का वेतन रोकने का दिया आदेश

 

गोरखपुर। परिषदीय विद्यालयों की पढ़ाई की स्थिति की जांच करने के लिए अधिकारियों ने औचक निरीक्षक किया। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, और नायब तहसीलदार की टीम बृहस्पतिवार को जिले के 165 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, और किताबों के वितरण की स्थिति की जांच करने के लिए पहुंचे। 




औचक जांच के दौरान लगभग 45 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करने का निर्देश दिया है।