02 August 2024

छुट्टी को लेकर हुआ विवाद, रजिस्टर में लगाती थी व्हाइटनर


बागपत। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि जिवाना गुलियान के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं और शिक्षामित्र के बीच छुट्टी को लेकर विवाद था। वह आपस में एक ही दिन छुट्टी जाने को लेकर झगड़ा करती थीं। बीईओ की रिपोर्ट में उपस्थिति रजिस्टर पर जगह-जगह व्हाइटनर भी लगा हुआ मिला। उनको समझाने के बावजूद स्कूल में विवाद बढ़ता जा रहा था, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।



दो शिक्षक किए जाएंगे संबद्ध

बीएसए के अनुसार वहां से प्रधानाध्यापक व दो शिक्षिकाओं को निलंबित किए जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखना है। इसलिए वहां अन्य जगह से दो शिक्षकों को संबद्ध किया जाएगा। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।


स्कूल में शिक्षिकाओं और शिक्षा मित्र के बीच चल रहे विवाद की रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है। जांच के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक और दो शिक्षिकों को निलंबित कर दिया और शिक्षक मित्र का वेतन रोक दिया है। -राशिद अनवर सिद्दीकी, बीईओ बिनौली