03 January 2025

मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 को होगा

 



January 3, 2025


लखनऊ। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूचियों) का तथा सर्विस मतदाताओं से संबंधित मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अब 7 जनवरी को किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि एक जनवरी, 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूचियों) के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम के अनुसार नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी के स्थान पर अब 7 जनवरी को किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्विस मतदाताओं से संबंधित मतदाता सूचियों का भी अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी को किया जाएगा। इस संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित कर दिया गया है।