03 January 2025

पूर्व आईपीएस साबत अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष बने

 

लखनऊ। राज्य सरकार ने डीजी सीबीसीआइडी पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है।

यह पद प्रवीर कुमार के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के कारण पिछले वर्ष पांच जुलाई से रिक्त चल रहा था। इनके साथ ही अवकाश प्राप्त आईजी रहे सुभाष सिंह बघेल व कौशांबी के सुरेश चन्द्र को सदस्य बनाया गया है। कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने गुरुवार को इनकी नियुक्ति के आदेश जारी किया।