14 January 2025

त्योहारों के चलते यूजीसी नेट की कल होने वाली परीक्षा टली

 


नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट दिसंबर, 2024 की परीक्षा स्थगित कर दी है। सोमवार देर शाम एनटीए ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। परीक्षा के लिए नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। हालांकि 16 जनवरी की परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।



एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी को पोंगल और मकर संक्रांति समेत अन्य त्योहार हैं।


इसीलिए छात्रों की दिक्कतों को समझते हुए इस दिन की परीक्षा को स्थगित किया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर 15 जनवरी को पोंगल त्योहार के दिन परीक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि राज्य में 13 से 16 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है, ऐसे में परीक्षा से छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ब्यूरो