14 January 2025

शिक्षकों के बकाया एरियर के प्रकरण का जल्द हो निस्तारण

 




लखनऊ। माध्यमिक स्कूलों के करीब 250 शिक्षकों ने एरियर के बकाया प्रकरण कई वर्ष से लंबित हैं। 



सोमवार को शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने डीआईओएस से मुलाकात कर लंबित एरिसर के प्ररकण के जल्द निस्तारण की मांग उठायी। डीआईओएस ने निस्तारण का भरोसा दिलाया।