11 February 2025

शारीरिक दक्षता परीक्षा में 4451 अभ्यर्थी पास हुए


लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की सिपाही भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार को प्रदेश में पीएसी की 12 वाहिनियों में हुई। इसमें 6000 अभ्यर्थियों को शामिल होना था पर इसमें 5676 अभ्यर्थी शामिल हुए। 324 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शामिल अभ्यर्थियों में 4451 शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे।


ये भी पढ़ें - बीएसए ऑफिस में शराब पीकर पिस्टल लेकर पहुंच गया सस्पेंड शिक्षक, तहरीर दी

ये भी पढ़ें - निम्न बचत करके आप टैक्स में बचत कर सकते हैं

ये भी पढ़ें - इस राज्य में 60000 पदों पर निकली शिक्षक भर्ती, बिना CTET वाले ही कर सकेंगे अप्लाई

प्रदेश के 12 परीक्षा स्थलों पर सुबह छह बजे अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू हुई। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक किसी भी जगह से कोई गड़बड़ी अथवा अन्य दिक्कत की शिकायत नहीं आई है।


लखनऊ में 368 पास हुए


लखनऊ में 35 वीं वाहिनी पीएसी पर अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत दौड़ कराई गई। यहां 500 अभ्यर्थियों में 469 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। इनमें से एक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ। 468 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। इनमें 368 अभ्यर्थी पास हुए।