11 February 2025

116 एआरपी की चयन प्रक्रिया शुरू

प्रयागराज। जिले में 116 अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के चयन की कार्रवाई शुरू हो गई है। ब्लॉकों में एआरपी हिन्दी व गणित के 23-23 जबकि एआरपी अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विषय के 22-22 पद हैं।


नगर क्षेत्र में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और सामाजिक विषय में एक-एक पद हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने 25 फरवरी की शाम पांच बजे तक समग्र शिक्षा कार्यालय मम्फोर्डगंज में आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने वाले परिषदीय शिक्षकों के पास वांछित विषय में स्नातक उपाधि के साथ अध्यापक प्रशिक्षण योग्यता होनी अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें - 28 डायट बनेंगे सेंटर आफ एक्सीलेंसः बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री

ये भी पढ़ें - छात्रा से छेड़छाड़ में शिक्षकों की भूमिका की होगी जांच

ये भी पढ़ें - राज्य कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन