20 March 2025

छात्राओं से बैडटच में होगा शिक्षक का निलंबन

 अमरोहा। छात्राओं से बैड टच के मामले में आरोपी शिक्षक पर गाज एफआईआर के बाद निलंबन की गाज भी गिर सकती है। बीईओ की जांच रिपोर्ट में भी शिक्षक दोषी पाया गया है। वहीं, शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।



आदमपुर क्षेत्र का रहने वाला अजय कुमार गंगेश्वरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में सहायक  अध्यापक है। ग्रामीणों के मुताबिक, - सहायक अध्यापक पिछले कई माह से कक्षा तीन, चार व पांच की छात्राओं

के साथ बैड टच कर रहा था। छात्राओं की शिकायत पर अभिभावक इकट्ठा होकर विद्यालय पहुंचे थे और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इसके बाद गांव में मामले की निपटारा करा दिया गया था, जिसके संबंध में लिखा गया माफीनामा भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल


हुआ था। इसके बाद एक छात्रा के अभिभावक की तहरीर पर आरोपी शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। बीएसए डॉ. मोनिका ने मामले की जांच बीईओ हसनपुर को सौंपी थी। बीईओ की जांच रिपोर्ट में भी शिक्षक अजय कुमार दोषी पाया गया है, जिसके बाद शिक्षक पर निलंबन गाज भी गिर सकती है। बीएसए डॉ. मोनिका ने बताया कि बीईओ की जांच रिपोर्ट मिल गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।