20 March 2025

पछुआ थमते ही धूप के तीखे हुए तेवर, आज से बूंदाबांदी के आसार

 

लखनऊ। पछुआ की रफ्तार धीमी होने से मौसम में तेजी से बदलाव आया है। बुधवार सुबह से तेज धूप खिली रही। प्रयागराज, वाराणसी और झांसी में तपिश का ज्यादा असर रहा। बांदा में सर्वाधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के


मुताबिक बृहस्पतिवार से प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव के आसार हैं। 20 से 22 मार्च के बीच यूपी के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में गरज चमक और झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।