21 March 2025

छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार

हाथरस। डिग्री कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी बागला डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर रजनीश कुमार को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। वह हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत के लिए प्रयागराज पहुंचा था। रजनीश पर छात्राओं का यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाने और पोर्न साइट पर अपलोड करने के आरोप हैं।


ये भी पढ़ें - 10 वर्षों तक हुआ gpf घोटाला, अब तक 11 BSAसमेत 61 अधिकारियों और कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़ें - *माननीय सदस्य विधानसभा मुबारकपुर आदरणीय श्री अखिलेश जी द्वारा पदोन्नति को लेकर पूछे गये प्रश्न का माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी द्वारा दिया गया उत्तर।*

हाथरस पुलिस ने प्रयागराज के सिविल लाइंस सुभाष चौराहे के पास एक होटल में देर रात छापा मारकर रजनीश को दबोचा गया। वर्ष 2001 में रजनीश हाथरस के पीसी बागला कॉलेज में बतौर शिक्षक नियुक्त हुआ और वर्ष 2016 में वह इस कालेज में भूगोल विभागाध्यक्ष हो गया। जुलाई 2024 में चीफ प्रॉक्टर बनाया गया। रजनीश की 1996 में शादी हुई थी,कुछ साल बाद ही पत्नी से सबंध खराब हो गये। दूसरी शादी के लिए रजनीश ने कई लड़कियों से संपर्क किया। इस दौरान एक लड़की से रिश्ते की बात शुरू हो गई। एक दिन रजनीश ने उसे अपने घर पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक सबंध बना लिये।