बरेली। डीएम रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा में पाया गया कि नवाबगंज और शेरगढ़ ब्लॉक में बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रगति धीमी है। इसमें सुधार के निर्देश दिए गए।
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत नगर क्षेत्र के स्कूलों में बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य अधूरा है। बीएसए को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया। पीएम श्री स्कूलों के हर महीने निरीक्षण का निर्देश दिया गया। सभी स्कूलों में शौचालय, विद्युत, पंखे, पीने के पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया।