गुरुजी घर कब आओगे: लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, आगरा में ट्रांसफर को नहीं मिल रहे जोड़े वाले टीचर, 15 मई लास्ट डेट; क्या ये मौका भी हाथ से जाएगा? -
लखनऊः प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में ट्रांसफर के इंतजार कर रहे शिक्षक को गर्मी की छुट्टी में जो ट्रांसफर होने के उम्मीद है वह लंबे इंतजार में बदल सकती है. शिक्षकों के तबादले के लिए दिसंबर में जारी की गई ट्रांसफर नीति के बाद लगातार समायोजन के लिए शिक्षकों को समय दिया जा रहा है. अभी तक शिक्षकों को म्युचुअल ट्रांसफर के लिए उपयुक्त पेअर की तलाश नहीं हो पाई है. मार्च में टाइम टेबल जारी होने के बाद तब से लेकर अब तक रजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षकों को तारीख पर तारीख दी जा रही है अब 15 में तक शिक्षकों को अपने ट्रांसफर के लिए पंजीकरण करना है. अगर इस तारीख तक भी शिक्षक पंजीकरण नहीं कर पाते हैं तो उनके ट्रांसफर की प्रक्रिया इस गर्मी छुट्टियां में नहीं पूरी होगी और उन्हें विंटर वेकेशन तक इंतजार करना पड़ेगा.
म्युचुअल तबादले की प्रक्रिया सुस्तः
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय (जिले के अंदर) और अंतर जनपदीय (जिले के बाहर) म्युचुअल तबादले की प्रक्रिया की रफ्तार काफी सुस्त. बेसिक शिक्षा विभाग के कैलेंडर के अनुसार 20 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है शिक्षकों को आशंका है कि अगर यही रफ्तार रही तो अगली छुट्टियों से पहले उनका स्थानांतरण नहीं हो पाएगा.
27 दिसंबर को जारी हुई थी तबादला नीतिः शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की नीति सरकार ने 27 दिसंबर को जारी की गई थी. इसके बाद 6 जनवरी को अंतर्जनपदीय तबादला नीति जारी की गई. इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने टाइम टेबल जारी करने में देरी की विभाग की मांग पर 6 मार्च को अंतर्जनपदीय और 12 मार्च को अंत:जनपदीय तबादलों के लिए टाइम टेबल जारी किया था. इस टाइम टेबल के अनुसार अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए 15 में तक और अंत:जनपद दिए तब तबादलों के लिए 18 मई तक शिक्षकों को अपने विकल्प देने थे उसके बाद कार्यभार ग्रहण करवाने की कार्रवाई शुरू होगी. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा जैसे बड़े शहरों में ट्रांसफर की इच्छुक शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है. इन विद्यालयों में ना तो अंतर्जनपदीय समायोजन के विकल्प शिक्षकों को मिल रहे हैं नहीं अंत:जनपदीय समायोजन के लिए.
शिक्षकों को केवल डेट पर डेटः
बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया का शिक्षकों को इस बात का डर सता रहा है कि पहले से ही ट्रांसफर की प्रक्रिया लेट हो चुकी है. टाइम टेबल जारी करने के बाद पहले पोर्टल पर डिटेल अपडेट करने के लिए दो बार तारीख बढ़ाई गई इसके बाद चार बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई जा चुकी है. अब 15 मई तक रजिस्ट्रेशन और बुरा रिसेट करने की तारीख बढ़ा दी गई है अब जैसे-जैसे तारीख बढ़ रही है शिक्षकों को चिंता भी होने लगी है. वहीं प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि शिक्षकों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि प्रदेश सरकार के एक शासनादेश के अनुसार म्युचुअल तबादले सर्दी या गर्मी की छुट्टियों में ही हो सकते हैं.
20 से होनी हैं गर्मी की छुट्टीः
अभी 20 मई से गर्मी की छुट्टियां होने वाली है करीब एक महीने तक छुट्टियां चलेंगी. प्रक्रिया में सभी से एक महीने की देरी हो चुकी है इसके अनुसार ही जून तक तबादा आदेश हो पाएंगे. विकल्प चुनने, जोड़ा बनाने, वेरिफिकेशन और फिर तबादला आदेश सहित आगे की प्रक्रिया में देरी हुई, तो तब तक गर्मी की छुट्टियां बीत जाएंगे. ऐसे में सर्दी की छुट्टियों से पहले ट्रांसफर हो पाना मुश्किल है. उन्होंने बताया कि ट्रांसफर के लिए इंतजार कर रहे शिक्षकों को अपने विकल्प के अनुसार जोड़ा बनाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में 15 में तक जो शिक्षक ट्रांसफर कर रहे हैं उनका जोड़ा बन जाए, यह भी एक बड़ी समस्या है.
अब तारीख नहीं बढ़ाई जाएगीः
साथ ही जिले स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ट्रांसफर के इच्छुक शिक्षकों की सूची भी सार्वजनिक नहीं की गई है. वही इस पूरे मामले पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र तिवारी का कहना है कि कई जिलों से आ रही मांग पर तारीख बढ़ाई गई थी. अब तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी इन्हीं गर्मियों की छुट्टियों में तबादले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. शिक्षकों को पर बनाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है