बीएसए ने शनिवार को सिराथू व कड़ा ब्लॉक के पांच स्कूलों व आंगनबाड़ी केद्र का औचक निरीक्षण किया। शिक्षण कार्य में लापरवाह मिले 16 शिक्षकों की बीएसए ने अस्थाई वेतन वृद्धि रोक दी। साथ ही दो शिक्षामित्रों का मानदेय रोका है।
सिराथू ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय रमसहायपुर में 162 के सापेक्ष 20 बच्चे ही मौजूद मिले। यहां तैनात शिक्षामित्र सुनीता देवी व श्वेता देवी अनुपस्थित मिलीं। मौजूद चार शिक्षक पढ़ाने में रुचि नहीं लेते दिखाई दिए। वहीं, दो अन्य शिक्षक अवकाश पर मिले। यहां पीटीएम की बैठक भी नहीं हुई। बीएसए ने सभी की एक-एक अस्थाई वेतन वृद्धि रोक दी। दोनों शिक्षामित्रों का मई का मानदेय रोके जाने का भी निर्देश दिया है।
कड़ा के कंपोजिट विद्यालय थुलगुला व प्राथमिक विद्यालय दिलावलपुर व यहां के आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था उत्तम मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय निदूरा में तैनात सभी 10 शिक्षक मौजूद मिले। पंजीकृत 190 बच्चों के सापेक्ष 62 ही विद्यालय आए थे। साथ ही कई जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक कुंवर धर्मेंद्र सिंह नहीं दे सके। बीएसए ने सभी 10 शिक्षकों की एक-एक अस्थाई वेतन वृद्धि रोक दी। वहीं कंपोजिट विद्यालय निदूरा की व्यवस्था से बीएसए संतुष्ट रहे।