01 May 2025

यूपी के 60 जिलों में आंधी-बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट



लखनऊ। प्रदेश में मई की शुरुआत तपन से नहीं, बारिश और तेज हवाओं के साथ होने जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 5 मई तक गरज- चमक संग छिटपुट बूंदाबांदी और तेज हवा चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 60 जिलों के लिए आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। बदलाव से पूर्वी और तराई के हिस्से ज्यादा प्रभावित होंगे।



आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक शुष्क रेखा है जो केरल तक जा रही है। इसके अग्रभाग के प्रभाव में पूरा यूपी आ रहा है। यहां एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त पुरवा बयार और दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के समागम के साथ ही चक्रवाती परिसंचरण के परिणाम स्वरूप यूपी में एक सप्ताह के लिए मौसम प्रभावित रहेगा।


विक्षोभ और हवाओं के समागम से 5 मई तक प्रभावित रहेगा मौसम


यहां गरज चमक संग वज्रपात की आशंका


लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।