01 May 2025

जिले के सरकारी स्कूल में अनूठी पहल: शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल आने के लिए कर रहे प्रेरित

 

बलरामपुर के सरकारी स्कूल में अनूठी पहल: शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल आने के लिए कर रहे प्रेरित -

ग्रामीणों को प्रेरित करती शिक्षक। -





बलरामपुर के ग्राम सोनार स्थित कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक एक अनूठी पहल कर रहे हैं। प्राइमरी और जूनियर स्कूल के जो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनके घरों का दौरा किया जा रहा है।


कंपोजिट विद्यालय सोनार की प्रधानाध्यापिका संगीत सोनकर, वा सहायक शिक्षक विभाषिका और विमलेश ने इस पहल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी स्कूल में नामांकन के बाद भी नहीं आ रहे हैं, उनके घर जाकर अनुपस्थिति का कारण पता किया जा रहा है।


शिक्षक अभिभावकों से मिलकर बच्चों की स्कूल न आने की समस्याओं को समझ रहे हैं। इसके बाद समस्याओं का समाधान कर बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस पहल से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिल रही है।