प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के पदावनत किए जाने की सूचना मांगी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पांच मई को भेजे पत्र में निर्देशित किया है कि सुप्रीम कोर्ट के 27 अप्रैल 2012 के आदेश के क्रम में 15 नवंबर 1997 से 24 अप्रैल 2012 तक पदोन्नति में आरक्षण और परिणामी ज्येष्ठता का लाभ प्राप्त कर प्रोन्नत कर्मियों को पदावनत किए गए कार्मिकों की सूचना ई-मेल पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश विधान मंडल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति की बैठक भी होनी है।