07 May 2025

बिना छुट्टी के गायब दो शिक्षिकाएं निलंबित

लखनऊ,   बीएसए ने बिना छुट्टी अनुपस्थित रहने और एक-दो घंटे देर से स्कूल आने वाली अलग-अलग प्राइमरी स्कूलों की दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। निरीक्षण में भी दोनों शिक्षिकाएं स्कूल से गायब मिली थीं।



अभिभावकों और ग्रामीणों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई थी कि काकोरी के प्राइमरी स्कूल भरोसा की सहायक शिक्षिका शैलजा यादव अक्सर गायब रहती हैं। अलग-अलग आठ दिनों में वह स्कूल से बिना अवकाश गायब थीं। एक-दो घंटे देरी से स्कूल आती थीं। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। काकोरी बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने शैलजा यादव को निलंबित कर प्राइमरी स्कूल मवानी खेड़ा से सम्बद्ध किया है।

ये भी पढ़ें - यूपी कैबिनेट के फैसले: नई स्थानांतरण नीति सहित कैबिनेट ने लिए 11 महत्वपूर्ण फैसले, पार्किंग के लिए बने नए नियम

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने ट्रांसफर पॉलिसी को दी मंज़ूरी, जानिए पूरी डिटेल


बिना सूचना 21 मार्च से ही स्कूल नहीं आ रही थी

मोहनलालगंज बीईओ के पांच मई को निरीक्षण के समय प्राइमरी स्कूल हसनपुर कनेरी की सहायक शिक्षिका दीप शिखा अनुपस्थित थीं। दूसरे शिक्षकों से बातचीत और दस्तावेजों की पड़ताल में पता चला कि शिक्षिका 21 मार्च से ही बिना अवकाश स्कूल नहीं आई हैं। उच्च अधिकारियों को कोई सूचना भी नहीं दी। बीएसए राम प्रवेश ने शिक्षिका को निलंबित कर बीआरसी मोहनलालगंज से सम्बद्ध किया है। दोनों शिक्षिकाओं के प्रकरण की जांच बीईओ गोसाईंगंज को सौंपी है।


ये भी पढ़ें - आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कंचन वर्मा जी महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश से तमाम शिक्षक समस्याओं पर बिंन्दु वार चर्चा हुई।महानिदेशक महोदय ने कई बिंदुओं पर सहमति व्यक्त करते हुए त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया।बिंदुवार चर्चा निम्नवत है।

ये भी पढ़ें - ARP का विषयवार रिजल्ट घोषित