05 July 2025

यूपी में देर रात पुलिस एनकाउंटर, सिपाही के हत्यारोपी शिक्षक के दोनों पैरों में लगी गोली, अरेस्ट

 

यूपी के बागपत जिले में गांव में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। देर रात मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। शिक्षक को इस दौरान दोनों पैरों में गोली लगी है। घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किए।


जानकारी के अनुसार, हत्यारोपी शिक्षक और सिपाही के बीच वाट्सएप पर चेटिंग हुई थी जिसमें एक-दूसरे को देख लेने की बात कहीं गई। चेटिंग के बाद दोनों का आमना-सामना हुआ और शिक्षक ने हेडकांस्टेबल को गोली मारकर हत्या के दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद शिक्षक मोहित फरार हो गया था। पुलिस तभी से हत्यारोपी शिक्षक की तलाश में जुटी थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई थीं।


पुलिस को सुन्हैड़ा गांव के जंगल में होने की सूचना मिली। सोमवार की देररात वहां पहुंची तो शिक्षक ने फायरिंग कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान हत्यारोपी शिक्षक को दोनों पैरों में गोलियां लगी। जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद उसने आरोपी शिक्षक मोहित को गिरफ्तार कर लिया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी कैलास चंद का कहना है कि आरोपी शिक्षक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।