05 July 2025

वीडीओ के खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोग को भेजें प्रस्ताव

 

वीडीओ के खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोग को भेजें प्रस्ताव : केशव प्रसाद



लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम विकास अधिकारियों के खाली पदों पर भर्ती के लिए उप्र लोक सेवा आयोग को जल्द प्रस्ताव भेजा जाए।


ग्राम चौपालों को और अधिक प्रभावी ढंग से आयोजित किया जाए और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की गतिविधियों में तेजी लाएं। वह शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पूर्ण सर्वे में प्राप्त नये लाभार्थियों


के वेरिफिकेशन कार्य में प्रदेश शीर्ष राज्यों की श्रेणी में है। इसके लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर योजना से आच्छादित करने की कार्ययोजना बनाई जाए। पौधरोपण के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा किया जाए। विभागीय बजट के सापेक्ष अधिकतम राशि का व्यय दिसंबर माह तक करने की योजना बनाएं। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत जो जिला मिशन मैनेजर व ब्लॉक मिशन मैनेजर संतोषजनक कार्य न कर रहे हों, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए