*ViksitBharatBuildathon*
*2025*
*समस्त शिक्षक गण, ARP, SRG, डायट मेंटर, शिक्षक संकुल कृपया आपका विशेष ध्यान आकृष्ट करना है।*
#ViksitBharatBuildathon2025 के लिए सबमिशन विंडो खुली है। कृपया *पोर्टल पर आइडिया या प्रोटोटाइप वीडियो सबमिशन हेतु आखिरी तारीख (31 October, 2025) का इंतजार नहीं करें।* अपने जनपद की टीम को निरंतर प्रेरित एवम प्रोत्साहित करें।
छात्र - छात्राओं (युवा नवप्रवर्तकों) के लिए अपनी रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल के प्रदर्शन करने का समय आ गया है।
अपना *आइडिया या प्रोटोटाइप वीडियो आज ही पोर्टल पर अपलोड करें और भारत के सबसे बड़े स्कूल नवाचार आंदोलन का हिस्सा बनें। आपके उपयोगार्थ लिंक और QR कोड साझा किए जा रहे हैं।* कृपया इसका अधिकतम प्रचार - प्रसार करें।
🔗 Submit now: vbb.mic.gov.in
आज्ञा से,
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा।