18 October 2025

छुट्टी के बाद स्कूल में ही बंद रह गई छात्रा


फिरोजाबाद। हिमांयूपुर स्थित एक

परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षकों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया। स्कूल की छुट्टी के बाद कक्षा एक की एक छह वर्षीय छात्रा को कमरे में बंद कर शिक्षक ताला लगाकर अपने घर चले गए। करीब एक घंटे तक बंद कमरे में रोती रही बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षकों को बुलाया और ताला खुलवाकर बच्ची को बाहर निकाला।



हिमांयूपुर निवासी सोनू ने बताया कि उनकी छह वर्षीय बेटी सोनाक्षी प्राथमिक विद्यालय हिमांयूपुर में कक्षा एक की छात्रा है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 3 बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई, तो प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सहित अन्य शिक्षक विद्यालय बंद करके चले गए। इस दौरान सोनाक्षी कमरे के अंदर ही बैठी रह गई।


दोपहर करीब 3:30 बजे जब बच्ची ने चिल्लाना शुरू किया, तो बंद विद्यालय से

बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग और छात्रा के माता-पिता मौके पर पहुंच गए। मुख्य गेट पर ताला लगा होने के कारण परिजन अंदर नहीं जा सके, जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने तुरंत नगर शिक्षाधिकारी उपेंद्र सिंह और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंचे।


इसके बाद प्रधानाध्यापक भी तत्काल वापस आए। ताला खोलकर छात्रा को बाहर निकाला गया।