02 October 2025

शिक्षक पर छात्रा को पीटने और गाली-गलौज करने का आरोप

 

सौंख (मथुरा)। तीन दिन पहले कस्बे के एक कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा ने एक शिक्षक पर गाली-गलौज कर पिटाई करने का आरोप लगाया है। छात्रा की पीठ और पेट में चोट के निशान हैं। शिक्षक के डर से पहले तो छात्रा ने घरवालों को बताया नहीं, जब उसे दर्द ज्यादा हुआ तो पिता को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि पिता जब कॉलेज पहुंचे तो शिक्षक ने उन्हें भी धमकाया। पीड़िता के पिता ने शिक्षक के खिलाफ थाना मगोर्रा में तहरीर दी है।



एक इंटर काॅलेज में कस्बे की ही एक छात्रा आठवीं में पढ़ती है। छात्रा का आरोप है कि तीन दिन पहले कॉलेज में एक शिक्षक ने बिना किसी बात के उसे पीटा और गाली-गलौज की। डर की वजह से उसने घरवालों को कुछ नहीं बताया। बृहस्पतिवार की रात जब उसके पीठ और पेट में दर्द ज्यादा हुआ तो परिजन को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को छात्रा के परिजन कॉलेज पहुंचे और शिक्षक से घटना के बारे पूछा तो शिक्षक ने उल्टे उन्हें ही रिपोर्ट दर्ज कराकर फंसाने की धमकी दी। 




छात्रा के पिता का आरोप है कि शिक्षक आए दिन बेटी के साथ मारपीट करता है। इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में कॉलेज की प्रधानाचार्या को भी अवगत कराया है। प्रधानाचार्य का कहना है कि शिक्षक की आए दिन शिकायतें आती हैं। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वहीं, डीआईओएस रविंद्र सिंह का कहना है कि एक शिक्षक द्वारा छात्रा से मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीओ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि छात्रा से मारपीट के मामले में तहरीर आई है। जांच कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।