02 October 2025

टीईटी के विरोध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा ज्ञापन



लखनऊ। टीईटी के विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन सौंपा। संघ प्रतिनिधियों ने मांग करते हुए कहा कि जुलाई 2011 में पूर्व नियुक्त शिक्षकों की टेट परीक्षा से छूट दिलाने के लिए पुनर्विचार याचिका दर्जकी जाए। रक्षामंत्री के माध्यम से ही समाधान निकलेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, मंत्री रोहित सिंह, जिला कोषाध्यक्ष बिरेन्द्र यादव, नगर अध्यक्ष संजीव सिंह मौजूद रहे।