शाहजहांपुर, । जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की समस्त छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक ईआरओ उपस्थित रहे। डीईओ ने आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार समयबद्ध एवं पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये।
बैठक में बताया गया कि प्रशिक्षण, तैयारी व प्रिंटिंग कार्य तीन नवंबर 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। इसके उपरांत बीएलओ 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। इसी अवधि के भीतर मतदान केंद्रों का पुनर्गठन व पुनर्व्यवस्थापन का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। नियंत्रण तालिका के अद्यतन एवं प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2025 तक होगी तथा प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। दावे-आपत्तियां 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी और नोटिस, सुनवाई व सत्यापन संबंधी कार्य 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक संपन्न किये जाएंगे।
मतदाता सूचियों के मानकों की जांच व आयोग की अनुमति 3 फरवरी 2026 तक सुनिश्चित करने के बाद अंतिम मतदाता सूची सात फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। प्रत्येक सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने आवंटित बूथों के बीएलओ व सुपरवाइजर के कार्यों की दैनिक मॉनीटरिंग स्वयं करें तथा प्रत्येक शुक्रवार को उनकी बैठक आयोजित करें।

