28 November 2025

कार्य पूरा न करने पर 15 बीएलओ पर एफआइआर का आदेश


 

हरदोई : एसआइआर में लापरवाही करने वालों

पर कार्रवाई की रफ्तार तेज हो गई है। जिले के प्रभारी बीएसए ने 15 बीएलओ पर एफआइआर का आदेश देते हुए चार का वेतन रोक दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह की ओर से खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया कि एसआइआर में 15 शिक्षक व शिक्षा मित्र रुचि नहीं ले रहे हैं, कई बार निर्देशित करने के बावजूद कार्य की प्रगति नहीं बढ़ रही है। सके अलावा जूनियर हाईस्कूल मल्लावां के बीएलओ सहायक अध्यापक अर्चना कनौजिया, जूनियर हाईस्कूल गंगाराम में बीएलओ के सहयोग में लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अवधेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय गुटकामऊ के सहायक अध्यापक सुनील कुमार और प्राथमिक विद्यालय काजीबाड़ी के सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार का वेतन रोकने के निर्देश बीएसए की ओर से जारी किए गए हैं।