प्रयागराज। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रयागराज में अब तक 93.82 फीसदी मतदाताओं को फॉर्म (गणना प्रपत्र) वितरित कर दिए गए हैं।
रविवार को महा-अभियान चलाकर प्रपत्रों का वितरण किया गया। खास बात यह है कि अगर किसी मतदाता का फॉर्म खो जाता है तो उसे कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि, सभी प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जाएगा।
रविवार को डिजिटाइजेशन कार्य के लिए भी अभियान शुरू कर दिया गया। बीएलओ गणना प्रपत्रों को एप पर अपलोड करेंगे। इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट के तहत सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 46 लाख 86 हजार 887 मतदाताओं से फॉर्म भरवाए जाने हैं और इन प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य भी किया जाना है।
महा-अभियान के दौरान फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर,प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा व कोरांव में एक लाख से अधिक गणना प्रपत्रों का वितरण किया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से पर्यवेक्षण करें, ताकि हर मतदाता तक गणना प्रपत्र पहुंचे।

