समस्त AD (Basic), DIOS, BSA, BEO, DCT, शिक्षकगण, ARP, SRG, डायट मेंटर एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें -
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में "Viksit Bharat Buildathon 2025" के अंतर्गत पोर्टल पर Ideas/Prototypes सबमिशन की तिथि विस्तारित कर दिनांक 8 नवम्बर,2025 कर दी गई है ।
निर्देशित किया जाता है कि :
👉पोर्टल पर सबमिशन की अंतिम तिथि (8 नवम्बर 2025) की प्रतीक्षा न करते हुए सभी जनपदों से यथाशीघ्र आइडिया और प्रोटोटाइप का वीडियो पोर्टल पर अपलोड कराया जाए।
👉उक्त कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु राज्य स्तरीय शिक्षा विभाग का पोर्टल ,स्थानीय मीडिया एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए।
👉Higher Education Institutions (सूची संलग्न)के मेंटर्स को कॉल कर के Idea एवम Prototype के सम्बन्ध में अपेक्षित सहयोग हेतु अनुरोध किया जाए।
आज्ञा से,
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा
उत्तर प्रदेश।

