14 December 2025

संकट :: दिल्ली में ग्रैप-4 की कड़ी पाबंदियां लागू: : वायु गुणवत्ता सूचकांक 431 पर पहुंचा, हाइब्रिड मोड में चलेंगी कक्षाएं



नई दिल्ली,  । दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी हुई और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 431 पर पहुंच गया। इसके मद्देनजर इस सीजन में पहली बार ग्रैप-4 (ग्रैडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक, हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाने, राज्य सरकार के आधे कर्मचारियों को घर से काम की व्यवस्था समेत कई प्रावधान हैं।



वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 401 अंक दर्ज किया गया। इस स्तर को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। ग्रैप समिति ने तत्काल ग्रैप-3 की पाबंदी लागू कर दीं। हालांकि, शाम चार बजे एक्यूआई 431 दर्ज किया गया। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब शाम छह बजे यह 441 हो गया। आयोग के अनुसार, प्रदूषण का स्तर सीवियर प्लस श्रेणी की ओर बढ़ रहा है। इसे देखते हुए ग्रैप-4 लागू किया गया। वहीं, नोएडा में चार वर्ष बाद एक्यूआई 450 पार दर्ज हुआ।


 

● बीएस-4 वाले ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी। जरूरी वस्तुओं एवं सेवाओं वालों को छूट

● दिल्ली में पंजीकृत डीजल के बीएस-4 के भारी मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध

● निजी निर्माण और ध्वस्तीकरण पर रोक

● दिल्ली और एनसीआर में नर्सरी से लेकर नौवीं तक और 11वीं की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलेंगी

● एनसीआर और दिल्ली सरकार कार्यालयों, नगर पालिका और निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता पर काम करने का निर्णय ले सकती हैं

● राज्य सरकारें कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के अलावासम-विषम आधार पर वाहन चलाने जैसे आपात उपाय भी कर सकती हैं