मोतीपुर (बहराइच) : एक युवक ने प्राथमिक विद्यालय में घुसकर छात्राओं से छेड़खानी की। छात्राओं के शोर मचाने पर दूसरी कक्षा में मौजूद शिक्षक मौके पर पहुंचे तो वह भाग गया। घटना के बाद से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं में जहां दहशत है, वहीं अभिभावकों में बेटियों की सुरक्षा की चिंता भी सताने लगी है। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।
मोतीपुर क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय में परीक्षाएं चल रही थीं। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे विद्यालय का गेट खुला था। विद्यालय में छात्राएं भी पहुंच चुकी थीं। मध्याह्न भोजन के लिए विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी राशन लेने गए थे। इसी बीच एक अज्ञात युवक ने विद्यालय के अंदर प्रवेश किया और मौजूद छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगा। बच्चियों के शोर मचाने पर बगल की कक्षा में मौजूद शिक्षक मौके पर पहुंचे तो युवक भाग गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र ने घटना की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह को दी है।
घटना के बाद छात्राएं काफी डरी हुई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन युवक कौन था और कहां का रहने वाला है, इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है। बीईओ मिहींपुरवा अमित सिंह ने बताया कि शिक्षकों ने घटना की सूचना दी है। तत्काल थानाध्यक्ष से बात की गई है। शिक्षक ने थाने में घटना को लेकर तहरीर दी है। पुलिस ने कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मोतीपुर थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया का कहना है कि विद्यालय में हुए घटना तहरीर थाने पर आई है। आरोपित की तलाश में टीमे लगा दी गई हैं। प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

