अमेठी सिटी। जिले के 1570 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1.36 लाख बच्चों को मध्याह्न भोजन के साथ इस सत्र में अतिरिक्त खुराक भी दी जाएगी। ठंड में बच्चों का पोषण स्तर मजबूत रखने के उद्देश्य से सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन व्यवस्था लागू की गई है।
हर गुरुवार निर्धारित मेन्यू के साथ चिवड़ा, गजक, गुड़ और लड्डू या भुना चना दिया जाएगा। प्रति छात्र पांच रुपये का मान तय की गई है। पीएम पोषण योजना में कुल बजट का पांच प्रतिशत भाग फ्लेक्सी फंड के रूप में स्वीकृत है, जिसका उपयोग इसी वितरण व्यवस्था पर किया जाएगा।
नए प्रावधान के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को मूंगफली की चिवड़ी, गुड़-तिल-गुड़मूंगफली की चिक्की, बाजरे का लड्डू, न्यूनतम 20 ग्राम मात्रा में अथवा भुना चना 50 ग्राम मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा।
दिसंबर 2025 के प्रथम सप्ताह से मार्च 2026 के अंतिम सप्ताह तक 13 गुरुवारों तक यह वितरण होगा। विद्यालयों को खाद्य सामग्री वितरण विवरण एमडीएम पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। मॉनिटरिंग सुचारु रखने के उद्देश्य से अधिकारप्राप्त अधिकारियों को भी फीडबैक फॉर्म जारी किए गए हैं। बीएसए उमेश मिश्र ने बताया कि योजना लगभग 1.36 लाख बच्चों के हित में है। सभी विद्यालयों में निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

