25 December 2025

UPTET News : 31 तक अवकाश, टीईटी पर जनवरी की बैठक में निर्णय

 

UPTET News : 31 तक अवकाश, टीईटी पर जनवरी की बैठक में निर्णय

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रस्तावित तिथि 29-30 जनवरी को होने या न होने पर निर्णय अब जनवरी में होने वाली आयोग की बैठक में हो सकेगा। 25 से 31 दिसंबर तक आयोग में शीतकालीन अवकाश होने तथा परीक्षा तैयारी की पूरी प्रक्रिया में लगने वाले अधिक समय को देखते हुए पूर्व निर्धारित तिथि पर परीक्षा आयोजन मुश्किल है। ऐसे में नए साल में आयोग की पहली बैठक में टीईटी आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया जा सकता है। इस बीच 23 दिसंबर की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में परीक्षा नियंत्रक परीक्षा आयोजन को लेकर समयसारिणी आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।


प्राथमिक और उच्च प्राथमिक


शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी की अनिवार्यता को देखते हुए युवा टीईटी उत्तीर्ण होना चाहते हैं, ताकि भर्ती आने पर वह आवेदन कर चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने से चूक न जाएं। युवाओं को उम्मीद थी कि शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डा. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में टीईटी आयोजन को लेकर स्पष्ट निर्णय आएगा, लेकिन परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा तिथि निर्धारित करने के लिए अन्य आयोगों एवं भर्ती संस्थाओं के परीक्षा कैलेंडर का अध्ययन कर समयसारिणी जल्द तैयार कर प्रस्तुत


करने के निर्देश दिए गए हैं। टीईटी आवेदन के लिए अभी विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। विज्ञापन जारी कर आवेदन लेने, परीक्षा एजेंसी का चयन करने, आवेदनों की संख्या के अनुरूप परीक्षा केंद्रों का चयन परीक्षार्थी बैठने की क्षमता के अनुसार करने, अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप प्रश्नपत्र निर्माण कराने, प्रश्नपत्रों का माडरेशन किए जाने, प्रश्नपत्र छपवाने और उसे गोपनीय ढंग से कोषागार पहुंचाने आदि की प्रक्रिया को देखते हुए प्रस्तावित तिथि पर टीईटी आयोजन मुश्किल है। ऐसे में नए वर्ष की पहली बैठक में टीईटी स्थगित करने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके उपरांत टीईटी तथा वर्ष 2022 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) परीक्षाओं के आयोजन की तिथि घोषित की जाएगी।